ताकि सुरक्षित रहें श्रद्धालु, नवरात्र को लेकर यातयात पुलिस कर रही मशक्कत, बसों का परिचालन बंद रखने लिखा पत्र

ताकि सुरक्षित रहें श्रद्धालु, नवरात्र को लेकर यातयात पुलिस कर रही मशक्कत, बसों का परिचालन बंद रखने लिखा पत्र

कटनी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनके आवागमन में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस कई तरह के प्रयास करती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे आज अपनी टीम के साथ विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों के पंडालों और मां जालपा मंदिर के आसपास की व्यवस्थाएं देखते हुए नजर आए।
जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में कल 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहे शारदेय नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस शहर में सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है। आज यातायात पुलिस के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों में बने देवी पंडालों की समिति से समन्वय कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस की मदद करने की अपील की, साथ ही प्रत्येक समिति से 5- 5 सदस्य वालेंटियर के रूप में नामांकित कर उनकी सूची प्रदान करने की भी अपील की गई। यह प्रयास इसलिए किया गया ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक वार्डन के रूप में उनका सहयोग लिया जा सके। यातायात पुलिस के द्वारा कटनी शहर के सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध जालपा देवी मंदिर के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे घंटाघर से चांडक चौक मार्ग पर बसों के आवागमन को पूर्णता बंद रखने के लिए बस एसोसियेशन को भी पत्राचार किया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post