ग्रामीणों में जागरूकता लाने स्लीमनाबाद पुलिस कर रही जनसंवाद, साइबर फ्रॉड, महिला संबंधी अपराध सहित महत्वपूर्ण जानकारियां की जा रहीं साझा

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम सरसवाही में एक महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करना था। थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने ग्रामीणों को इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना। जन संवाद में करीब 40-50 लोग उपस्थित थे, जिनमें ग्राम सरसवाही के सरपंच, सचिव और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और अपनी समस्याओं को साझा किया।
जन संवाद में ग्रामीणों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, ग्राम सचिव को वरिष्ठ अधिकारियों, थाना प्रभारी और बीट के अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाइल नंबर देकर सार्वजनिक स्थान पर पेंट से लिखवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस की इस पहल से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच मिला है। पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है और इससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि पुलिस आगे भी इस तरह के जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी, जिससे ग्रामीणों को और अधिक जागरूक किया जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।