आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने स्लीमनाबाद पुलिस ने की मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट का भी दिखा अद्भुत नजारा

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने स्लीमनाबाद पुलिस ने की मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट का भी दिखा अद्भुत नजारा

Oplus_131072

कटनी। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत आज स्लिमनाबाद पुलिस ने भी थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल की। शाम 4 के बाद जहां सड़कों पर मॉक ड्रिल करते हुए सुरक्षा के विषय में लोगों को जानकारी प्रदान की गई, वहीं शाम 7:30 बजे के बाद ब्लैकआउट का नजारा देखने को मिला।

थाना प्रभारी स्लिमनाबाद अखिलेश दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं मुख्यालय द्वारा प्राप्त आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लिमनाबाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल का सफल संचालन किया। मॉक ड्रिल करते हुए लोगों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस की सुरक्षा तैयारियों की भी जांच की गई।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करना था। इसमें विभिन्न परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया और समन्वय का मूल्यांकन किया गया। समस्त थाना स्टाफ ने भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी भूमिका निभाई।

मॉक ड्रिल के परिणाम

इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव प्राप्त हुए। इससे भविष्य में किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलेगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟वर्दी वाले की दबंगई🌟 वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की करतूत बताना पड़ा युवक को भारी, झूठे मामले में फंसा देने की पुलिस कर्मी ने दी धमकी, पीड़ित युवक ने की लिखित शिकायत, पढ़े क्या है पूरा मामला