बारात की परमिट लेकर कर रहा था बस से सवारी की ढुलाई, बसों की जांच करते हुए आरटीओ अधिकारी ने पकड़ा, बस को किया जप्त

बारात की परमिट लेकर कर रहा था बस से सवारी की ढुलाई, बसों की जांच करते हुए आरटीओ अधिकारी ने पकड़ा, बस को किया जप्त

कटनी। नियमों का उल्लंघन करते हुए जिले में संचालित हो रही बसों पर कार्यवाही करने के उद्देश्य से आरटीओ विभाग के द्वारा समय-समय पर विशेष जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस आरटीओ अधिकारी ने एक ऐसी बस को जप्त किया, जिसमें परमिट शादी का था लेकिन उसमें सवारियां ढोई जा रही थी। जांच के दौरान पकड़ी गई बस को आरटीओ अधिकारी ने जप्त कर लिया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि परिवहन अयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर दिलीप यादव के मार्गदर्शन में लगातार आरटीओ विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा 08 अगस्त 25 को कटनी में यात्री वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बस क्रमांक MP 17 P 2711 की जाँच करते हुए पाया गया कि बस को बारात का परमिट मिला हुआ था मगर बस चालक द्वारा सामान्य यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। बाकायदा बस में बैठे यात्रियों को टिकट भी दी गई थी। बस को बिना परमिट पकड़ कर जप्त करते हुए कुठला थाने में खड़ा किया गया है। आरटीओ अधिकारी श्री पाल ने कहा कि विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्टेशन रोड मुख्य मार्ग में चलाया गया श्रमदान कार्यक्रम, महापौर, जिलाध्यक्ष, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त सहित अधिकारी- कर्मचारियों ने अभियान में सहभागिता कर किया श्रमदान