प्रदेश के सभी 55 जिलों में राजस्व अधिकारी कर रहे लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन, न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन विभाजन को लेकर नाराजगी

प्रदेश के सभी 55 जिलों में राजस्व अधिकारी कर रहे लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन, न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन विभाजन को लेकर नाराजगी

भोपाल। मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ, मप्र तहसीलदार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ शैलेन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन विभाजन के मुद्दे पर गत 6 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी प्रदेश के सभी 55 जिलों में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया गया और आगे भी जारी रहेगा। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के विरोध प्रदर्शन को मप्र पटवारी संघ, मप्र राजस्व निरीक्षक संघ और मप्र पंचायत सचिव संगठन व अन्य संघों ने नैतिक समर्थन दिया है। मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने नैतिक समर्थन देने वाले सभी संघों का आभार व्यक्त किया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post