महाकुंभ प्रयागराज से लौटते हुए परिवार से बिछड़ा 75 वर्षीय बुजुर्ग, रंगनाथ नगर पुलिस ने दिखाई तत्परता, परिजनों को तलाश कर मिलवाया

कटनी। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर परिवार सहित घर वापस लौट रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग की धड़कने उस समय बढ़ गई जब वह अपने परिवार से बिछड़ गया। परिवार की तलाश में तीन दिन से भटक रहे बुजुर्ग की पीड़ा को भांपते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई और उसके परिवार वालों की तलाश के लिए टीमें लगा दी। प्रयास में सफलता भी मिली और परिवार का पता लगते ही उन्हें थाने बुलाकर सुरक्षित बुजुर्ग को उन्हें सौंप दिया गया।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि रंगनाथ नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग बुदननाथ यादव निवासी ग्राम बाड़ापाड़ा राज्य ओडिशा के है, जो कि महाकुंभ में परिवार के साथ गये थे। वापस लौटते समय वे परिवार से बिछड़ गये और किसी भी तरह परिवार वालो से संपर्क नही हो रहा था। स्थानीय लोगो के द्वारा जानकारी मिलने पर रंगनाथनगर पुलिस ने तत्काल बुजुर्ग दादा की सहायता कर उनसे पूछताछ की एंव उनके परिवार वालो से संपर्क किया गया। परिजनो ने बताया कि 3 दिन से हम अपने पिता को ढूंड़ रहे थे, जिनकी कोई खबर नही मिल रही थी। बुजुर्ग दादा को सकुशल परिवार को सुपुर्द किया गया। परिजनो तथा स्थानीय लोगों ने उनि नवीन नामदेव एंव स्टाफ की तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।