कटनी जिले के 8 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, अब इन स्कूलों के छात्रों का सरकारी स्कूलों में होगा प्रवेश, पढ़े किन स्कूलों की रद्द हुई मान्यता
कटनी। जिला शिक्षा अधिकारी एसएस मरावी ने जिले में 2025-26 के लिए 8 निजी हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण न होने के कारण, इन स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को निकटवर्ती सरकारी स्कूलों में 7 दिनों के भीतर दाखिला कराने के निर्देश सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। यदि कोई छात्र इस प्रक्रिया से छूट जाता है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन स्कूलों की मान्यता रद्द
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई है, उनमें डॉ. ए.डी. बैरागी हाई स्कूल हथियागढ़, सेंट अब्राहम पब्लिक स्कूल कटनी, सिंधी हाई स्कूल नई बस्ती, कैमोर हाई स्कूल, एसीसी हाई स्कूल कैमोर, सर्वोदय हाई स्कूल भजिया, सुकृति हाई स्कूल डोली और श्री राम इंटरनेशनल स्कूल कटनी शामिल हैं।
