ददरी मोहल्ला विलायतकला में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, बड़वारा पुलिस ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के ठिकाने पर मारी रेड

ददरी मोहल्ला विलायतकला में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, बड़वारा पुलिस ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के ठिकाने पर मारी रेड

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध शराब बिक्री, निर्माण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री, निर्माण करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था।

इसके साथ ही वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार भ्रमण कराया जा रहा था। इसी दौरान 11 जून 2025 को सउनि महेश प्रताप सिंह व हमराह स्टाफ के द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त होने पर ददरी मोहल्ला विलायतकला मे रेड कार्रवाई की गई। जहां एक व्यक्ति दो गुम्मो में करीब 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 2500 रूपये का शराब लिये मिला। आरोपी अरविन्द सिंह पिता स्व० उदय सिंह गोड उम्र 58 साल निवासी ग्राम विलायतकला रमगढा मोहल्ला थाना बडवारा जिला कटनी म.प्र. के विरुद्ध थाना बड़वारा में धारा 34(1) आब एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मौके पर 40 प्लास्टिक के डिब्बों में भरा महुआ लाहन कुल 450 कि.ग्रा. कीमती 50 हजार रुपये एवं शराब निर्माण भट्टी नष्ट की गयी।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर वीरेन्द्र चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. आशीष तिवारी, आर. बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

Recent Post