मॉडिफाइड बुलेट राइडर की निकाली हेकड़ी, ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर ठोका 6 हजार का जुर्माना, बरही पुलिस की कार्यवाही

मॉडिफाइड बुलेट राइडर की निकाली हेकड़ी, ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर ठोका 6 हजार का जुर्माना, बरही पुलिस की कार्यवाही

कटनी। शहर हो या गांव मोडिफाइड बुलेट के जरिए पटाखा बजाने वाले और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले राइडर अक्सर देखे जाते हैं। इनके खिलाफ कई बार कार्यवाहियां भी होती है मगर उसके बावजूद मोडिफाइड बुलेट राइडरों की मनमानी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है। बरही पुलिस ने गत दिवस ऐसे ही एक राइटर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उससे 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।
जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर की शांति भंग करने वाले एवं मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले चालकों के विरुद्ध बरही पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में आज 23 सितंबर को कार्रवाई करते हुए बरही पुलिस ने बुलेट क्रमांक MP21 MF 9245 को गोली चलने जैसी तेज आवाज निकालते हुए पकड़ा। वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 6 हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही मौके पर ही मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्त किया गया। बरही पुलिस आमजन से अपील करती है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें एवं मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post