गांव गांव तक पहुँच रही पुलिस, ग्राम चौपाल के जरिए जागरूकता लाने के हो रहे प्रयास, ग्रामीणों को दी जा रही कानून संबंधी जानकारी

गांव गांव तक पहुँच रही पुलिस, ग्राम चौपाल के जरिए जागरूकता लाने के हो रहे प्रयास, ग्रामीणों को दी जा रही कानून संबंधी जानकारी

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस ग्राम चौपाल, पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करना, जनसंवाद को मजबूत करना, अपराधों की रोकथाम करना तथा नागरिकों को सुरक्षा एवं सामाजिक विषयों पर जागरूक करना है। ग्राम चौपालों में साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों का पालन, नशामुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा, सीसीटीवी स्थापना (सजग दृष्टि योजना) तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से त्वरित सूचना आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं को कानूनी अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों एवं निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया। कटनी पुलिस ने नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों से बचने तथा पुलिस को सहयोग देने की अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…