पौधरोपण अभियान में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में अंजुमन स्कूल में हुआ पौधरोपण
कटनी। पयार्वरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंडरी स्कूल कटनी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी केस अहमद लिप्पु भाई, अब्दुल कादिर मुन्ना भाई, पार्षद अवकाश जायसवाल, जहां आरा बेगम एवं शाला परिवार एवं स्कूल के बच्चों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में समस्त जिले वासियों, शाला परिवार एवं बच्चों को पौधारोपण एवं उससे होने वाले लाभ अर्जन के संबंध में बताते हुए कहा कि पौधे ही हमारी जान है, जिसे हमें पूर्ण वायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है, इससे हमें अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां एवं अपने घर को सजाने संवारने की सामग्री इन लड़कियों से बनाई जाती है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पौधों की देखभाल एवं पर्यावरण संरक्षक संरक्षण की शपथ दिलाई गई। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हर नागरिक को अपनी सहभागिता देना चाहिए इससे हमारे आने वाला कल सुरक्षित होगा।
