पीरबाबा के पास ट्रक की ठोकर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना भयावह की सर धड़ से हो गए अलग

पीरबाबा के पास ट्रक की ठोकर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना भयावह की सर धड़ से हो गए अलग

कटनी। पीरबाबा के पास आज बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक बड़ा हादसा हो गया। बेलगाम रफ्तार से भाग रहे ट्रक की ठोकर लगने से एक्टिवा में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
माधवनगर टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी एवं शुभांग मिश्रा आज शाम एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक की ठोकर लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों के सर धड़ से अलग हो गए। खबर मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुच गई है और कार्यवाही शुरू कर दी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post