राजस्थान नवयुवक मंडल की बैठक में बनी दिवाली मिलन समारोह की रूपरेखा

राजस्थान नवयुवक मंडल की बैठक में बनी दिवाली मिलन समारोह की रूपरेखा

कटनी। राजस्थान नवयुवक मंडल (रजि.), कटनी की बैठक रविवार को महालक्ष्मी मंदिर के हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल ने की और संचालन भी उन्होंने ही किया।
मंडल सचिव साकेत सोमानी ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिव्यांश शर्मा, उपाध्यक्ष राहुल बजाज, सह सचिव राम अग्रवाल, सारंग बजाज सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दिवाली मिलन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। साथ ही मंडल को अधिक सक्रिय, अनुशासित और समाजोपयोगी बनाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
अंत में यश चमड़िया ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडल की शक्ति इसके सक्रिय और समर्पित सदस्य हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सतत प्रयासरत हैं।
बैठक में बड़ी संख्या में युवा सदस्य उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार