खुले कुंओं, असफल बोरवेल व नलकूपों को करायें बंद, कलेक्‍ट्रेट स्थित जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर दें सूचना

खुले कुंओं, असफल बोरवेल व नलकूपों को करायें बंद, कलेक्‍ट्रेट स्थित जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर दें सूचना

Oplus_131072

कटनी। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को खुले कुंओं, बावड़ी, असफल बोरवेल व नलकूपों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बोरवेल सुरक्षा पर उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से क्रियान्‍वयन और पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने पहले भी जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों सहित आयुक्‍त नगर निगम और नगर परिषदों के मुख्‍य कार्यपालिका अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को खुले कुंओं, बावड़ी और असफल बोरवेल के संबंध में सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी थी। ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो। कलेक्‍टर श्री यादव ने इसके लिए सभी अधिकारियों की जवाबदेही के साथ जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से असफल खुले बोर, कुंआ व ट्यूबवेल को बंद करने का कार्य अभियान स्‍वरूप में चलाने और जनजागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए थे। कलेक्‍टर श्री यादव ने अधिकारियों को यह भी ताकीद किया  था कि बंद पड़े बोरवेल को कांक्रीट या धातु के ढक्‍कनों से सील करायें तथा सुरक्षा मानदंडों का पालन करने में विफल रहने वाले व्‍यक्तियों या संस्‍थाओं के खिलाफ जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने सहित जवाबदेही तय कर दंडात्‍मक कार्यवाही भी करें।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खुले बोर, बावड़ी और कुंओं के संबंध मे उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिए निर्णय के परिपालन में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई के साथ प्रभावी क्रियान्‍वयन सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोई भी जनहानि न हो सके।

रहें सावधान और सतर्क

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रायः नागरिकों एवं संबंधित संस्था द्वारा असफल बोरिंग और ट्यूबवैल को खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे बोर पर नजर रखें और इन्हें बंद करायें। इस मामले मे सावधानी और सर्तकता बरतें। आये दिन अन्य किसी जिले से मासूम बच्चों के बोर में गिरने और खुले कुएं में गिरने से होने वाले हादसों की खबरें मिलती रहती है। इसलिए जनहित और सुरक्षा के मद्देनजर सावधान और सतर्क रहें।

सड़क किनारे के कुओं को जाली से ढ़ंके

कलेक्टर श्री यादव ने लोक निर्माण विभाग सहित सभी सड़क निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि वे सड़क के दोनों ओर के 5-10 मीटर की दूरी तक के कुओं की जांच कराएं और यदि खुले हैं तो उन्हें ढकवाया जाये, ताकि कोई अनहोनी और अप्रिय घटना घटित नहीं होने पाये।

इन नंबरों पर दें सूचना

कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले के हर बच्चे और नागरिक की जिंदगी अनमोल है। इसलिए यदि किसी भी व्‍यक्ति को जिले में कहीं भी खुला बोरवेल और खुला गैर उपयोगी सूखा कुआं एवं नलकूप दिखता है, तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबरों 07622-220071 और 07622-220072 पर अवश्य देवें।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला