शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर 26 दिसंबर को होगा एक दिवसीय धरना

Oplus_16908288

शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर 26 दिसंबर को होगा एक दिवसीय धरना

कटनी। आगामी 26 दिसंबर को जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग करते हुए स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई चौक पुरानी कचहरी में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने कहा कि कटनी में पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया जा रहा है, जो भविष्य में आम और गरीब जन के लिए नुकसानदायक होगा। हमारा शासकीय चिकित्सालय भी उक्त पीपीपी माडल मेडिकल में मर्ज होगा जिससे गरीबों का इलाज मुश्किल होगा और यह पूंजीवाद के कब्जे में रहेगा। कटनी की आमजनता शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग लगातार कर रही है।
कटनी जिले के सभी जागरूक नागरिकों, व्यापारियों, सभी जागरूक राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से 26 दिसंबर को शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने के समर्थन में सुबह 11बजे कचहरी चौक धरने में अपनी सहभागिता कर शासन से शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग करने की उन्होंने अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ऑनलाइन सट्टे का गढ़🌟 कटनी में बैठ कर सतना, मैहर रीवा में संचालित करता है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मुक्कु ने ऐसी चलाई चकरी की बन बैठा करोड़ों का आसामी, कभी दुकानों में काम करने वाला अब है बड़ा कारोबारी…

🌟हद है भाई🌟 बिना किसी वैध स्वीकृति के बीच बजार तन गई तीन मंजिला दुकान, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से कई बार हुई शिकायत, रुकने के बजाय दोगुनी तेजी से हुआ काम, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, सिल्वर टॉकीज रोड महावीर मिष्ठान का मामला…