?अब नहीं कोई बाधा?
जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक शुरू हुआ सड़क पर डामरीकरण, बनने लगी 12 मीटर चौड़ी सड़क, बीते संकट के दिन

कटनी। जगन्नाथ तिराहे से घंटाघर तक से बहुप्रतीक्षित सड़क के डामरीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया। लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को इस बात का इंतजार था कि चौड़ीकरण के साथ व्यवस्थित सड़क की सौगात मिले। नगर निगम तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अब डामरीकरण की ओर बढ़ चुका है। अब कोई अड़चन नहीं आई तो संभवतः डेढ़ से दो माह में चौड़ीकरण के साथ पूरी सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। या यूं कहें तो अब जल्द ही शहर वासियों के संकट भरे दिन अब खत्म हो जाएंगे।

इस संबंध में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने राष्ट्र रक्षक न्यूज़ से बात करते हुए कहा की जहां 12 मीटर तक चौड़ीकरण हो गया है, और लोगों ने अपने निर्माण हटा लिए हैं, वहां डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। फिलहाल दौलती देवी धर्मशाला के पास से 12 मीटर सड़क निर्माण चल रहा है। चांडक चौक की ओर भी जल्द डामरीकरण कार्य पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में नगर निगम परिषद की बैठक में यह सहमति बनी थी कि चौड़ीकरण के साथ मजबूत सड़क बने। यह मामला सदन से लेकर विधानसभा तक पहुंचा। पर देर सबेर ही सही, लोगों को अब अच्छी और चौड़ी सड़क की सौगात मिलने जा रही है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन और सड़क जाम जैसे प्रदर्शन भी किए गए। विधायक संदीप जायसवाल भी चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण के पक्षधर थे, किंतु उन्होंने विधानसभा में तात्कालिक राहत के लिए मार्ग में डामरीकरण की एक लेयर बिछाने की बात कही थी। उधर महापौर और एमआईसी इस पक्ष में थी कि चौड़ीकरण के साथ 12 मीटर की सड़क लोगों को मिले। महापौर प्रीति सूरी ने नगर निगम के अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सड़क निर्माण को लेकर सभी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शहर विकास की दिशा में सहयोग की अपील की है।