निषाद राज जयंती पर 2 अप्रैल को निकल जाएगी समाज के द्वारा विशाल वाहन रैली

निषाद राज जयंती पर 2 अप्रैल को निकल जाएगी समाज के द्वारा विशाल वाहन रैली

Oplus_131072

कटनी। हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 अप्रैल दिन बुधवार को राजा निषादराज जयन्ती मनाई जाएगी। हर वर्ष की तरह कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मनाया जाएगा। समाजसेवी श्याम निषाद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की इस बार 1 दिन का कार्यक्रम तय हुआ है। वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में 2 अप्रैल दिन बुधवार दोपहर 3 बजे से वाहन रैली मंगलम गार्डन दुर्गा चौक कटनी से निकाली जाएगी। यात्रा के पूर्व मंगलम गार्डन दुर्गा चौक में सामाजिक बंधुओं के लिए जलपान स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी, उसके बाद रैली की शुरुआत होगी। रैली खिरहनी दुर्गा चौक मंगलम गार्डन से खिरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर से होकर नीचे ब्रिज में टर्न होकर बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहा, सुभाष चौक, रुई बाजार से शेर चौक जुलूस मार्ग, आजाद चौक, चांडक चौक, बसस्टैंड, कुठला, पन्ना मोड़, से इन्द्रानगर निषाद बस्ती के अन्दर सरस्वती स्कूल में रैली का समापन होगा। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम निषादराज की पूजन आरती व  कुछ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भोजन पानी के साथ  होगा।  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज के सभी लोगों से आयोजन में हिस्सा लेने की अपील की है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला