आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए नवरात्र पर्व, नशाखोरी और लापरवाही से रहे सावधान, बिलहरी चौकी में हुई शांति समिति की बैठक

आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए नवरात्र पर्व, नशाखोरी और लापरवाही से रहे सावधान, बिलहरी चौकी में हुई शांति समिति की बैठक

कटनी। नवरात्रि के दौरान चौकी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने तथा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज बिलहरी चौकी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियां, स्थानीय गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने इस दौरान समस्त जनों को पर्व के दौरान गरिमा पूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम के साथ पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें किसी भी संवेदनशील या संदेह जनक स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post