सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने साथियों सहित बाजार में पैदल किया भ्रमण, जीएसटी रिफार्म पर व्यापारियों को दी बधाई, दुकानों में लगाये स्टिकर

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने साथियों सहित बाजार में पैदल किया भ्रमण, जीएसटी रिफार्म पर व्यापारियों को दी बधाई, दुकानों में लगाये स्टिकर

कटनी। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज कटनी शहर के मुख्य मार्गों पर घण्टाघर से सुभाष चौक तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर जीएसटी रिफार्म के महत्व और उसके लाभों पर चर्चा की साथ ही भारत में बने स्वदेशी उत्पाद अधिक से अधिक बेचने का भी आवाहन किया।
व्यापारी भाइयों ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताया। सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कल से ही जीएसटी कम होने पर घटी हुई कीमतों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। पैदल मार्च का शुभारंभ घंटाघर से हुआ, जो शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों से होकर गुज़रा। जगह-जगह व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने सांसद का स्वागत किया।
सांसद ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी से कर व्यवस्था सरल हुई है और व्यापारियों को पारदर्शिता के साथ बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं को समझें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, सुरेश सोनी, मृदुल द्विवेदी, मृदुल मिश्रा, आशीष गुप्ता, रवि खरे, डारेश्वर पाठक,आशीष गुप्ता बाबा ,अम्बु वर्मा, रणवीर कर्ण,आशुतोष शुक्ला, सचिन तिवारी, अंकिता तिवारी, पप्पा मिश्रा, सत्यनारायण अग्रहरि, सुरेश रोचलानी, अभिषेक ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में अन्य भाजपाजन मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post