महापौर श्रीमती सूरी ने गाटर घाट कजलिया मेला स्थल का किया निरीक्षण, कजलिया मेले की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करानें दिए निर्देश

महापौर श्रीमती सूरी ने गाटर घाट कजलिया मेला स्थल का किया निरीक्षण, कजलिया मेले की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करानें दिए निर्देश

कटनी। नगर की आस्था और परंपरा से जुड़े नगर के प्रसिद्ध कजलिया मेला के आगामी 10 अगस्त को आयोजन पर प्रतिवर्षानुसार निगम प्रशासन द्वारा की जानें वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेनें हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा गुरूवार को आजाद चौक स्थित गाटर घाट मेला स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू शिब्बू, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी,उमेन्द्र अहिरवार, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, कजलिया मेला के पदाधिकारी सत्यदर्शन मिश्रा, राजू रजक, अभिषेक ताम्रकार, सुनील रजक, निंदी रजक, आनंद रजक, मनोज निगम महेश रोचलानी सहित निगम के उपयंत्री अश्वनी पांडेय एवं मोना करेरा की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने संपूर्ण मेला स्थल का पैदल भ्रमण कर स्टेज के समक्ष गढडों की मलमे से फिलिंग कराकर ब्लू डस्ट डलवानें,नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैराक एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करानें के साथ ही साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर ने यह भी कहा कि कजलिया मेला हमारे शहर की आस्था, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए इसकी तैयारियों हेतु निगम के सभी विभागों के अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए सक्रियता से कार्य कर कजलिया मेला को सफल, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए यादगार आयोजन बनानें की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

अमृत- हरित महाअभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना बस्ती में वृहद पौधरोपण, महापौर, निगमाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, निगमायुक्त सहित स्वच्छता मित्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए एक हजार से अधिक पौधे