महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय प्राथमिक शाला छपरवाह का किया औचक निरीक्षण, मंगल नगर, निर्मल धाम कॉलोनी का किया पैदल भ्रमण, जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करानें दिए निर्देश

महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय प्राथमिक शाला छपरवाह का किया औचक निरीक्षण, मंगल नगर, निर्मल धाम कॉलोनी का किया पैदल भ्रमण, जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करानें दिए निर्देश

कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के साथ उनके निराकरण कराने के प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में मंगलवार को रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला छपरवाह में साफ-सफाई संबंधी प्राप्त शिकायत को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी के साथ छपरावाह स्कूल का औचक निरीक्षण कर शाला प्रांगण की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही  सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से परिसर में लगी खरपतवार की कटाई कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं लोक निर्माण एवं उद्यान समिति प्रभारी डाॅ रमेश सोनी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी सुभाष साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा भी मौजूद रहे।
महापौर श्रीमती सूरी नें निरीक्षण के दौरान शाला कक्ष में मध्यान्ह भोजन कर रहीं प्राथमिक शाला की छात्रा नव्या चैधरी एवं ज्योति कोल से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर उनके द्वारा रोजाना अच्छा भोजन परोसे जाने की बात कही गई। महापौर श्रीमती सूरी नें शाला की शिक्षिका अग्रिपीना खेस्स एवं शील कुमारी ठाकुर से शाला की अध्यापन संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की जाकर निगम संबंधी व्यवस्थाओं की कमी पाए कमियों से अवगत कराने की बात कही गई।
मंगल नगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सुगम जल निकासी करानें दिए निर्देश
रामकृष्ण परमहंस वार्ड के मंगलनगर क्षेत्र स्थित पूर्व पार्षद गली एवं निर्मल धाम काॅलोनी में सुगम जल निकासी की व्यवस्था मुहैया करानें के उद्धेश्य से विभिन्न स्थलों का पैदल भ्रमण कर मंगलनगर में पूर्व पार्षद के घर के पास मार्ग में जल भराव की समस्या का निरीक्षण कर क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करानें के निर्देश दिए गए। वहीं निर्मल धाम कालोनी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए मार्ग में डस्ट डालकर आवागमन की सुविधा दुरूरत करानें तथा दो स्थलों में जल निकासी के समस्या के निराकरण हेतु डोले डालनें के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा निरीक्षण के दौरान मंगलनगर पुलिया से निर्मल घाम होते हुए बाबाघाट में मिलने वाले बड़े नाले का जायजा लेते हुए स्थल पर डोले डालकर सुगम जल निकासी एवं आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश भी क्षेत्रीय उपयंत्री को दिए। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकगण रामचंद्र तिवारी, हीरा चंद शाह, जितेन्द्र यादव, तनल खान, विश्वनाथ तिवारी, विनोद यादव सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post