स्वच्छता को बनायें जीवन शैली बोले कलेक्टर, बस स्टैंड आडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह में किया सफाई मित्रों को सम्मानित
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शनिवार को बस स्टैंड स्थित आडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला के गरिमापूर्ण और भव्य कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों का प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नगरनिगम कमिश्नर नीलेश दुबे, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री यादव ने सफाई मित्र अनिल कल्लू परिहार, सुधा कुपारिया तथा वार्ड दरोगा मनमोहन चमकेल को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कलेक्टर श्री यादव ने कटनी शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या श्रेणी में देशभर के 824 शहरों में से 8वीं रैंक प्राप्त होने पर इस उपलब्धि का पूरा श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कटनी शहर की जनता की जागरूकता, भागीदारी और मेहनत के साथ -साथ सफाई मित्रों के अथक प्रयासों और योगदान को दिया। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि यह उपलब्धि मंजिल नहीं सिर्फ एक पड़ाव है – हमारा लक्ष्य है,कटनी को देश में स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को संस्कार, आदत, जनांदोलन और जीवनशैली बनाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि हमे सबको यही एकजुटता, समर्पण और जनसहभागिता भविष्य में बनाए रखनी होगी और योजनाबद्ध अमल से हमें हर गली, हर मोहल्ले, हर घर को और अधिक स्वच्छ बनाना होगा। इसके पूर्व कलेक्टर श्री यादव और गणमान्य जनों, सफाई मित्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह को निगमायुक्त श्री दुबे ने भी संबोधित किया।
समारोह में नगर निगम स्वास्थ्य समिति के सुभाष साहू, पार्षदगण, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक, प्रभारी आदेश जैन, नगरनिगम के अधिकारी और कर्मचारी, सफाई मित्र और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
