माधवनगर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, खेल प्रतियोगिताओं के बीच दिलाई शपथ
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस और खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा नशे के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों को जागरूक करने के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजन कर्ता खेल एवं युवा कल्याण विभाग कटनी द्वारा कुश्ती, वॉलीबॉल एवं शॉट पुट की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एक दिवसीय प्रतियोगिताएं सर्किट हाउस के नीचे बने ऑडिटोरियम एवं खेल ग्राउंड में आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करने का रहा। थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती जिला कोच, श्रद्धा पांडे कोच, दिनेश कनौजिया, उमा चढ़ार, देवी सिंह मरावी, मनोद्धया मैडम पीटीआई, रेखा पटेल कोच, वीरेंद्र कुमार पांडे युवा समन्वय कटनी, अंकुर जैन एव कुलदीप मैनी (मैनी स्पोर्ट्स कटनी), प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी एवं नगर रक्षा समिति सदस्य अनिल झारिया भी उपस्थित रहे।
