खेत में बनी मढ़ैया में छिपा रखी थी भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब, माधव नगर पुलिस ने मारा छापा, 65 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्त में

कटनी। माधवनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए शराब के एक अवैध ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही करके 65 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और विक्रय करने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में माधव नगर पुलिस को यह सफलता हासिल हुई। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह ने किया।
माधवनगर पुलिस ने वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम गनियारी में नदी के उस पार घिनौची रोड के किनारे आरोपी सुशील नरगढिया व्दारा अपने खेत में बनी मढिया में अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाकर बेचते हुए पकड़ा। आरोपी सुशील नरगढ़िया के पास 5 नग प्लास्टिक के गुम्मा में कुल 65 लीटर अवैध महुआ की शराब कीमती लगभग 26000 रूपये की जप्त की गई। आरोपी सुशील नरगिया पिता बुद्धू नरगिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम करहिया हाल ग्राम गनियारी थाना माधवनगर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में उनि उपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में सउनि संतोष सिंह, प्रआर. शोभनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आशीष श्रीवास, कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक लोकेन्द्र, सुभाष, रणविजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।