लोक अदालत आज, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने निगम का अमला देर रात तक जुटा

Oplus_16777216

लोक अदालत आज, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने निगम का अमला देर रात तक जुटा

कटनी। नगर निगम द्वारा आगामी लोक अदालत में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में निगम का राजस्व अमला देर रात तक कार्यालय में सक्रिय रहकर आवश्यक कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा राजस्व अमले के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक बकाया राजस्व की वसूली सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वसूली प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनकी प्राथमिकता सूची तैयार की जा रही है। राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि निगम द्वारा बकायेदारों को नोटिस प्रेषित किए गए हैं तथा समय पर भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष वसूली काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। देर रात तक चल रही इस तैयारी के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि लोक अदालत में आने वाले प्रत्येक प्रकरण का त्वरित निस्तारण हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि अभी तक के चेक एवं नगद राशि प्राप्त कर ली गई थी उनकी रसीद समाचार लिखे जाने तक जारी कराई जा रही है राजस्व अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर सतत निगरानी करते हुए कार्य संपादित करा रहे हैं। निगम प्रशासन प्रशासन ने अपील की है कि बकायेदार नागरिक इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बकाया करों का निपटारा करें, जिससे नगर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार