चुनावी मैदान में भाग्य आजमाएगी करणी सेना परिवार, कटनी जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
कटनी। हरदा में न्याय की लड़ाई जीतकर और करणी सेना परिवार को राजनैतिक दल की घोषणा की खुशी के साथ समस्त करणी सेना के एक होने की खुशी की खबर को लेकर कटनी जिला अध्यक्ष गनेश सिंह चौहान की हरदा आंदोलन से वापसी हुई। जिनके स्वागत के लिए उनके निज निवास गर्ग चौराहा चौहान भवन में समस्त करणी सैनिक स्वागत करने पहुंचे। प्रेस विज्ञप्ति के जरिए गणेश सिंह चौहान ने कहा कि आज बड़े गर्व की बात है कि हम सभी सर्वसमाज के लोगों के लिए अब एक अपनी पार्टी भी है और अपना एक संगठन भी है। करणी सेना परिवार ने पिछले 19- 20 सालों से केवल सरसमाज की आवाज उठाते हुए कई आंदोलन स्वयं के खर्चों पर किए, लेकिन न तो कांग्रेस राज में न अब भाजपा राज में मांगे पूरी की गई। इसलिए समाज के वरिष्ठ ने निर्णय लिया कि अब स्वयं ही पार्टी बनाकर चुनाव लड़े जाएंगे और लोकसभा एवं विधानसभा में जीत हासिल कर सर्वसमाज की मांगों पर काम किया जाएगा।जल्दी ही चुनाव में सर्व समाज को साथ लेकर करणी सेना परिवार पार्टी मजबूती से सामने आएगी और समाज को इस भ्रष्टाचार पार्टियों का काला चेहरा दिखाएगी। जिसके लिए हम सबको मिलकर अब अपने जिले में नेतृत्व करने वाले व्यक्तियों का साथ देना जरूरी हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपु होंगे। जिस तरह भाजपा के लिए RSS काम करती है उसी तरह करणी सेना परिवार के लिए सामाजिक संगठन श्री राजपूत करणी सेना पार्टी का कंधे से कंधा मिला के काम करेगी। इस दौरान आयुष निगम, अजय जैन, आयुष अग्रवाल, जानू ठाकुर, निशांत सिंह, शुभम सिंह, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अजय सिंह, शिव सिंह, इत्यादि करणी सैनिक शामिल रहे।








