झिंझरी पुलिस को मिली बडी सफलता, हत्या का प्रयास करने बाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी ने हत्या का प्रयास करने बाले फरार आरोपी गोलू उर्फ बरकत मंसूरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस के मुताबिक 14 दिसंबर 2025 को स्कारपियो कार क्रमाँक MP 51 D 0187 मे बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियों के व्दारा ग्राम पिपरौंध मे रात्रि करीबन 01.30 बजे पिपरौंध निवासी शुभम जायसवाल व दीपक जायसवाल के साथ हत्या की नियत से चाकू से मारपीट कर चोट पहुँचाने की घटना पर प्रार्थी शुभम जायसवाल की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना माधवनगर मे धारा 109 (1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान झिंझरी पुलिस के व्दारा अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए आरोपी एजाद उर्फ भूरा कुरैसी पिता सरफराज कुरैसी उम्र 22 साल निवासी असफाक उल्लाह वार्ड मण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल जिला जबलपुर (म.प्र) को गत 18 दिसंबर 25 को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश के हर संभव प्रयास करते हुए आरोपी गोलू उर्फ बरकत मंसूरी पिता शेख सलीम उम्र 26 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती वार्ड छुई मोहल्ला सुपाताल थाना गढ़ा जिला जबलपुर को आज 21 दिसंबर को जबलपुर रोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक सुरेश कोरी, आरक्षक चन्द्रकमल, आरक्षक अजय साकेत, सैनिक अक्षय पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








