निरीक्षक मोहिनी परस्ते को अजाक थाने की कमान, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जारी किए आदेश

Oplus_16777216

निरीक्षक मोहिनी परस्ते को अजाक थाने की कमान, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जारी किए आदेश

कटनी। बीते दिनों अजाक थाना प्रभारी के सेवानिवृत हो जाने के उपरांत खाली पड़े अजाक थाने की कमान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने निरीक्षक मोहिनी परस्ते को सौंपी है। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए थे, जिसके तहत आज 2 अगस्त को निरीक्षक मोहिनी परस्ते ने अजाक थाने का पदभार ग्रहण कर लिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟माइनिंग कॉन्क्लेव🌟 कटनी में 23 अगस्‍त को होगा माइनिंग कॉन्‍क्लेव, तैयारियों का प्रमुख सचिव खनिज संसाधन ने लिया जायजा, कॉन्‍क्‍लेव में शामिल होंगे देश भर के नामचीन उद्योगपति, मुख्‍यमंत्री के मुख्‍यातिथ्‍य में होगा कॉन्‍क्‍लेव