पारधी बाहुल्य गांवों में दलबल के साथ पहुंचे रीठी थाना प्रभारी, होली पर्व को देखते हुए किया संवाद, शांतिपूर्ण पर्व मनाने ग्रामीणों से की अपील

कटनी। आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतीक पर्व होली के दौरान क्षेत्र में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज रीठी थाना प्रभारी ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के पारधी बाहुल्य ग्रामों में भ्रमण कर न केवल वहां की कानून व्यवस्था संबंधी चुनौतियों का जायजा लिया, बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों से पर्व के दौरान शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखते हुए पर्व मनाने की अपील भी की।
बातचीत करते हुए रीठी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि होली पर्व के दौरान शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त पुलिसिंग और सतत निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सभी थाना प्रभारियाें को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में रीठी पुलिस ने थाना क्षेत्र में मौजूद पारधी बाहुल्य ग्राम देवगांव, बिरुहली, रेपुरा, इमलिया मे पारधी बाहुल्य बस्ती में जाकर पारधी लोगो को आगामी होली के त्योहारों को शांति पूर्ण मनाने हेतु हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही ने थाना प्रभारी रीठी उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय, कार्यवाहक उप निरीक्षक विनोद पटेल, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक चूड़ा मणि पांडे, प्रधान आरक्षक अजय मेहरा, भोलाराम गुप्ता, आरक्षक शमसेर सिंह की भूमिका रही।