रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने को लेकर फूटा आक्रोश, बड़वारा में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, दुकान हटाने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

कटनी। जिले के बड़वारा ग्राम में आबादी के बीच संचालित हो रही शराब दुकान को गांव के बाहर स्थापित किए जाने की मांग करते हुए एक बार फिर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो लोगों ने कलेक्टर, एसपी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए शराब दुकान को तत्काल गांव के बाहर स्थापित कराए जाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दे दी कि यदि उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया और शराब दुकान को गांव के बाहर स्थापित नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे।
गत रविवार देर शाम बड़वारा ग्राम के सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। गांव के अंदर चल रही शराब दुकान को गांव के बाहर स्थापित कराए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शासकीय देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को गांव से बाहर स्थापित किया जाए। समस्त गग्रामीणों के द्वारा कई दिनो से शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि ग्राम पंचायत बडवारा तहसील मुख्यालय में संचालित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान ग्राम से बाहर संचालित की जाये। विगत दिनों सड़को पर उत्तरकर बार बार धरना प्रदर्शन भी किया गया, किन्तु शासन से निराशा ही हाथ लगी। जबकि ग्रामवासियों को आश्वाशसन दिया गया था कि 03 दिनो तक शराब दुकान बंद रहेगी तत्पश्चात् दुकान ग्राम से बाहर कर दी जावेगी। किन्तु दुकान न ही बंद हुई और ना ही दुकान को ग्राम से बाहर किया गया। लोगों ने कहा कि बडवारा में संचालित शासकीय देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को ग्राम से बाहर संचालन कराया जावे अन्यथा समस्त ग्रामवासी सड़को पर उतरकर वृहद पैमाने पर धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, आत्मदाह करने को विवश होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।