पुलिस की मौजूदगी में विद्युत कर्मचारियों ने सिहुड़ी गांव में लगाई डीपी, थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से किया संवाद, आपराधिक गतिविधियों की ली जानकारी

कटनी। बाकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंहुड़ी में डीपी लगाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध के कारण कई बार विद्युत कर्मचारी गांव तो गए मगर उन्हें डीपी लगाने में सफलता नहीं मिली। आज पुलिस की मौजूदगी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सिंहुड़ी में डीपी लगाने के कार्य को सम्पन्न किया।
इस दौरान बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने ग्रामीणों से जन संवाद करते हुए क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें जागरुक करते हुए क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों एवं कानूनी व्यवस्था को भंग करने वालों के विषय में पुलिस को जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बाकल थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक जोगिंदर तिवारी, महिला आरक्षक रोशनी पटेल, आरक्षक अजय कलमें एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।