गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाब में निवार पुलिस को मिली दोहरी सफलता, दो दिन में दो बालिकाओं को किया दस्तयाब, सुरक्षित पहुंचाया घर

गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाब में निवार पुलिस को मिली दोहरी सफलता, दो दिन में दो बालिकाओं को किया दस्तयाब, सुरक्षित पहुंचाया घर

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाबालिक बालक, बालिकाओं के शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक नेहा मौर्या एवं उनकी टीम ने क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत 22 जुलाई 2025 को एक महिला द्वारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कहीं चली गई है। उक्त सूचना पर चौकी निवार पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन पर नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार कर बालिका की तलाश शुरू की। बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास करते हुए आज 29 जुलाई 2025 को बालिका को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
इसी तरह विगत 25 जुलाई 2025 को एक नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही बालिका की तलाश करते हुए उसे 28 जुलाई 2025 को दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नेहा मौर्या, सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष आसैया, प्रधान आरक्षक गौरव सेन, प्रधान आरक्षक देवेश कुमार, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक वकील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post