पुस्तक मेले में पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने की शिरकत, पुस्तकों के महत्व पर प्रस्तुत किए विचार, प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में कल होगा मेले का समापन

पुस्तक मेले में पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने की शिरकत, पुस्तकों के महत्व पर प्रस्तुत किए विचार, प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में कल होगा मेले का समापन

Oplus_131072

कटनी। साहित्य समाज का दर्पण है, किंतु साहित्य समाज को परिवर्तित करने का भी प्रमुख अंग होता है, एक साहित्य के छात्र के रूप में अपने आप को हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। उक्त आशय के उद्गार जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने 12वीं राष्ट्रीय साहित्य पुस्तक मेला एवं साहित्य महोत्सव में साधुराम विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत के गौसेवा संयोजक राजकुमार जैन ने वर्तमान समय में गौ सेवा का महत्व बताया और और गौ उत्पादों को अधिक से अधिक क्रय करने का आग्रह किया।

कटनी बुक फेयर एंड लिट़फेस्ट 2025 साधुराम विद्यालय प्रांगण में आज 19 अप्रैल को विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें भारत के सभी महापुरुषों के बारे में जानकारी और भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे गए। आज सायं 5:30 बजे से विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। 16 अप्रैल से प्रारंभ हुए पुस्तक मेले का समापन कल 20 अप्रैल को होगा। कल 20 अप्रैल को पुस्तक मेले में विष्णु हरि डालमिया की पुस्तक आक्रांता कुरता और षड्यंत्र का विमोचन होगा और मध्य प्रदेश शासन शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह और  प्रांत प्रचारक बृजकांतजी के द्वारा विधिवत समापन किया जाएगा। पुस्तक मेले में देश भर के 24 प्रकाशन आए हैं तथा कई स्वदेशी और साहित्य के स्टाल भी लगे हुए है।

Recent Post

गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी, महापौर ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश