गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ का भव्य आयोजन कल जबलपुर में, बड़ी संख्या में कटनी से भी रवाना होंगे संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

Oplus_16777216

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ का भव्य आयोजन कल जबलपुर में, बड़ी संख्या में कटनी से भी रवाना होंगे संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

कटनी। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल 18 सितंबर को अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह का 168 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के पास गोंडवाना चौक जबलपुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं अन्य मंत्रीगण राकेश सिंह, केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, संसद, समस्त विधायक जबलपुर सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम में कटनी जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके अन्य सदस्यों मृत्युंजय सिंह, अभिलाष सिंह, गायत्री ऊईके, ज्योति, सुमित्रा, ऊईके, भूपेंद्र सिंह, सुभाष महोबिया, धर्मेंद्र, राज, सदानंद कोल, सुरजीत सिंह, विजय सिंह, सुरेन्द्र मरकाम, मीना ठाकुर, हरीश बैन, मनोज दहिया, भूपत सेमा, मोहन टेकाम, अखिलेश, कविता, राजेश मरावी, चंद्रभान, नीलेश, बुलबुल, तुलसीराम, हेमंत सिंह, तेजभान सिंह, शुकुल बरकड़े, मदन सिंह, रवीन्द्र रामटेके आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार