शिक्षकों कर्मचारियों को सरकार दे पुरानी पेंशन, शिक्षक कांग्रेस की बैठक में बोले शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला

Oplus_16777216

शिक्षकों कर्मचारियों को सरकार दे पुरानी पेंशन, शिक्षक कांग्रेस की बैठक में बोले शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला

कटनी। गत दिवस मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा कटनी की महत्वपूर्ण बैठक संगठन के प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस शहर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला, इंटक अध्यक्ष बीएम तिवारी, शिक्षक कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी, रीठी जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र राय सहित अन्य सांगठनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। शिक्षक कांग्रेस के प्रमुख महामंत्री कमलेश गर्ग ने बताया कि शिक्षक कांग्रेस की ओर से कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का संगठन के सभी पदाधिकारी द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में प्रदेश के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हर हाल में सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने की बात कही। साथ ही अमित शुक्ला के द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि उनके माध्यम से प्रत्येक मंच पर शिक्षकों के हितों का सदैव पक्ष रखा जावेगा। बैठक का संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जनाब इलियास अहमद एवं प्रांतीय सचिव श्रवण पाठक के द्वारा किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post