बेहतरीन कार्यवाही के लिए स्लिमाबाद थाना प्रभारी को एसपी ने किया सम्मानित, कुठला थाने के एसआई सौरभ सोनी का भी हुआ सम्मान, हर सप्ताह शानदार काम करने वालों का एसपी बढ़ाते हैं हौसला

बेहतरीन कार्यवाही के लिए स्लिमाबाद थाना प्रभारी को एसपी ने किया सम्मानित, कुठला थाने के एसआई सौरभ सोनी का भी हुआ सम्मान, हर सप्ताह शानदार काम करने वालों का एसपी बढ़ाते हैं हौसला

कटनी। पुलिस की कार्यशैली बेहद जटिल होती है। मानसिक दबाव एवं शारीरिक श्रम से भरे कामकाज के दौरान उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लगातार मेहनत के बाद यदि उनकी मेहनत को कप्तान सराहते हुए सम्मान करते हैं तो फिर उनकी कार्य क्षमता और अधिक बढ़ जाती है। कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव जागृत रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा हर सप्ताह बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।
इस सप्ताह पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने नशे के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करने के लिए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उन्हें इसी तरह शानदार काम करने के लिए प्रेरित किया। कुछ इसी तरह पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने कुठला थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सौरभ सोनी को चोरी के मामलों का खुलासा करने में विशेष योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कुठला थाने के प्रधान आरक्षक अजय यादव सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post