फाइनेंस कंपनी कर्मचारी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, साढ़े 3 घंटे तक ट्रैक के बीचो-बीच पड़ी रही लाश, गुजरती रही ट्रेनें, जीआरपी की उदासीनता आई सामने
कटनी। माधव नगर गेट के समीप स्थित फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवा कर्मचारी की लाश आज माधव नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के बीचो-बीच छत विक्षत स्थिति में पाई गई। दोपहर 2:30 बजे घटित हुई घटना के बाद स्थानीय लोग लगातार जीआरपी को घटना की जानकारी देते रहे, लेकिन जानकारी हो जाने के बावजूद शाम 6 बजे जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, इस दौरान फाइनेंस कर्मचारियों के शव के ऊपर से लगभग 10 ट्रेनें गुजर गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 30 वर्षीय आयुष परोहा नामक युवक माधव नगर गेट के समीप स्थित चोला फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रोज की तरह आज भी वह समय पर ऑफिस आया था। ऑफिस का कामकाज निपटाने के बाद दोपहर 2 बजे से पूर्व वह ऑफिस से फील्ड पर जाने के लिए निकल गया। बताया जाता है कि दोपहर लगभग 2:30 बजे वह माधव नगर स्टेशन पहुंचा और वहां पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी जैसे ही उसके सहकर्मियों को लगी तो सभी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने कई बार जीआरपी को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए फोन लगाया। घटना के लगभग साढे 3 घंटे बाद जीआरपी पुलिस शाम 6:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची और तब कहीं जाकर कार्यवाही शुरू हो पाई। इस बीच ट्रैक पर पड़े मृतक के ऊपर से एक के बाद एक लगभग 10 ट्रेन गुजरती रही। ऐसे गंभीर मामलों में जीआरपी की इस तरह की उदासीनता मानवीयता को शर्मसार करती है।
