कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से किसान की मौत, बरही थाना क्षेत्र के इटौरा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Oplus_16777216

कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से किसान की मौत, बरही थाना क्षेत्र के इटौरा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

कटनी। बरही थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार राकेश सिंह पिता हनुमान सिंह (40) के खेत में पुराना कुआं स्थित है। कुएं में पानी न होने के कारण उन्होंने बोर करवाया हुआ था। रविवार सुबह वे कुएं के अंदर उतरकर बोर में पाइपलाइन लगा रहे थे। बोरिंग मशीन में लगा कैप जैसे ही उन्होंने खोला तो जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश होने लगे तो कुएं के ऊपर आने का प्रयास किया। कुछ दूर ऊपर चढ़े लेकिन बेहोश होकर नीचे गिए गए। घटना से हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौके पर जमा हो गई। पुलिस को भी सूचना दी गई। इसी बीच ग्रामीण चेहरे पर कपड़ा बांधकर नीचे उतरे और राकेश सिंह को बाहर निकला। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि कुएं के आसपास जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post