9 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, फरार गैरमियादी वारंटी गिरफ्तार, निवार पुलिस को मिली सफलता
कटनी। थाना माधव नगर अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी 40 वर्षीय तिलक सिंह पिता गणेश सिंह ठाकुर पिछले 9 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार था। फरार गैरमियादी वारंटी को निवार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य ने बताया कि आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेशी से अनुपस्थित था, जिस पर गैरमियादी वारंट जारी था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए वर्षों से फरार चल रहा था। निवार पुलिस की सतर्कता और अथक प्रयासों से आरोपी को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
