सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर 27 को होगा धरना प्रदर्शन, लोसपा संरक्षक रघु ठाकुर करेंगे नेतृत्व
कटनी। समाजवादी सन्त रघु ठाकुर के नेतृत्व में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए धरना प्रदर्शन होगा। उकताशय की जानकारी देते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने कहा कि धरने में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर प्रमुख रूप से धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। साथ ही निजीकरण के गुण दोष पर चर्चा करने राजकुमार सिन्हा जबलपुर, डा घनश्याम वर्मा हरपालपुर भी धरने में सहभागिता करेंगे।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जब यह घोषणा की थी कि कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा तो कटनी की जनता ने भारी खुशियां मनाई थी। जनता ने मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद किया था। परंतु अभी यह जानकारी मिली है कि कटनी में जो मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है वह पीपीपी आधार पर है, यानी एक प्रकार से निजी पूंजी के सहयोग में है। जहां-जहां भी पीपीपी के प्राइवेट कॉलेज खोले गए हैं उनका अनुभव आपके भी सामने है और हमारे भी सामने है।
उन्होंने कहा की ऐसे में जिला चिकित्सालय प्राइवेट हाथों में चला जाएगा। जमीन भी चली जाएगी और कुल मिलाके एक आम आदमी के लिए जो इलाज की सुविधा है वह भी नहीं मिल पाएगी। एक प्रकार से यह अप्रत्यक्ष निजीकरण है। और कुछ अर्थों में तो उससे भी बदतर है। हम कटनी जिले वालों को इस बात का भी खेद है कि हमारे विधायक ने सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अनुरोध किया था और विधानसभा में भी कहा था, ऐसा उन्होंने स्वतः कहा है। पत्रकार वार्ता में कहा है, परंतु कटनी के प्रतिनिधि और हमारे विधायक की बात का सम्मान सरकार ने नहीं किया। यह पूरी कटनी के लिए चुनौती है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है और मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है की कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले ताकि जनता को निशुल्क और बेहतर सेवाएं मिल सके इसके साथ-साथ हमारे विधायक का भी सम्मान सुरक्षित रह सके। 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे खिरहनी पुलिस चौंकी से कटनी विधायक निवास पहुंच कर उन्हें आन्दोलन का समर्थन करने आमन्त्रित करते हुए हीरागंज, सुभाष चौक होते हुए पैदल मार्च कर प्रदर्शन कारी कचहरी चौक पहुंच कर धरना शुरू करेंगे।
