सूखे कुएं में मिली 5 दिन से लापता युवक की लाश, कैलडिरीज फैक्ट्री के समीप लाश पाए जाने से हड़कंप, रहस्यमई घटना
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखेरा निवासी एक युवक की लाश आज सुबह कैलडरीज फैक्ट्री के पास मौजूद सूखे कुएं में पाई गई। लापता युवक की लाश देखे जाने के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। रहस्यमई मौत के कारण क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखेरा निवासी 25 वर्षीय राहुल वंशकार नामक युवक 5 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था। पांच दिनों से लापता राहुल का शव आज सुबह सुबह कैलडिरीज फैक्ट्री के समीप स्थित सूखे कुए में पाया गया। जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी माधव नगर पुलिस को दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल की किसी के द्वारा हत्या कर कुए में फेंका गया है। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल मृत्यु के कारणों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। शव परीक्षण रिपोर्ट के उपरांत ही घटना की वास्तविकता से पर्दा उठ पाएगा।








