अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, 63 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 717 पाव से अधिक मदिरा जब्त, 63 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, 63 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 717 पाव से अधिक मदिरा जब्त, 63 आरोपी गिरफ्तार

कटनी। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को जिलेभर में एक साथ व्यापक कार्रवाई की गई।
विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों द्वारा अवैध देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सघन दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध स्थानों से भारी मात्रा में अवैध मदिरा, कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण व सामग्री जब्त की गई। सभी प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत कुल 63 प्रकरण दर्ज करते हुए 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गए। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 717 पाव अवैध शराब जब्त की।।कटनी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब या अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post