कलेक्टर, एसपी ने लिया कैमोर एसीसी दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियों का जायजा, चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

कलेक्टर, एसपी ने लिया कैमोर एसीसी दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियों का जायजा, चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बुधवार को कैमोर के एसीसी दशहरा मैदान पहुंच कर दशहरा पर्व पर रावण दहन की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री तिवारी ने एसीसी प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा कर आम जनता के प्रवेश हेतु प्रवेश द्वार, सुरक्षा प्रबंध और कंट्रोल रूम से निगरानी व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां करीब 101 फिट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था को चाक- चौबंद करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एस डी एम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्ता और एसीसी प्रबंधन के अधिकारियों की मौजूदगी रही। कलेक्टर श्री तिवारी ने यहां स्व-सहायता समूह की सदस्य दीदियों द्वारा लगाईं गई स्थानीय उत्पादों का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्त कौशल कला की सराहना की। रावण दहन दशहरा तक यहां स्व-सहायता समूहों के उत्पादों अचार, पापड़, बरी, रुई की फूल बत्ती, कपड़े, ब्लाउज, सलवार कुर्ते के कपड़े आदि उपलब्ध हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post