कलेक्टर श्री यादव ने जनजातीय बालक आश्रम चिखला के अधीक्षक को किया निलंबित, तीन वर्षों से छात्रों का प्रवेश शून्य होने पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर श्री यादव ने जनजातीय बालक आश्रम चिखला के अधीक्षक को किया निलंबित, तीन वर्षों से छात्रों का प्रवेश शून्य होने पर हुई कार्रवाई

कटनी। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने जनजातीय बालक आश्रम चिखला के सहायक शिक्षक एवं अधीक्षक मिठाई लाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई आश्रम में विगत तीन शैक्षणिक सत्रों से छात्रों का प्रवेश शून्य पाए जाने और संचालन व्यवस्था में घोर लापरवाही बरतने पर की गई है।
जांच और निरीक्षण के बाद हुई कार्रवाई
प्राचार्य जनजातीय कन्या शिक्षा परिसर कटनी के प्रतिवेदन, जिला संयोजक अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग कटनी का निरीक्षण प्रतिवेदन एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रीठी द्वारा जनजातीय बालक आश्रम चिखला के निरीक्षण से यह पुष्टि हुई कि विगत तीन वर्षों से आश्रम में छात्रों की उपस्थिति शून्य है।
प्रवेश प्रक्रिया शून्य रहने के संबंध में श्री अहिरवार को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया। परंतु, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्‍टर श्री यादव ने आश्रम संचालन व्यवस्था में लापरवाही बरतने और लगातार तीन वर्षों से छात्रों का प्रवेश शून्य रहने पर गंभीर मामला मानते हुए इस कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम में वर्णित प्रावधानों की अवज्ञा तथा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता मानते हुये श्री अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जनजातीय बालक आश्रम शाला खंदवारा, विकासखण्ड ढीमरखेडा, जिला कटनी होगा। एवं निलंबन अवधि के दौरान श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसके अतिरिक्त, श्री अहिरवार के विरुद्ध मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के उल्लंघन पर पृथक से नियमानुसार आरोप पत्रादि जारी किए जाएंगे, जो आगामी विभागीय जांच का आधार बनेंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post