कलेक्टर श्री यादव ने रूपनाथ धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना, जिलेवासियों के सुख समृद्धि के लिए की कामना
कटनी। बहोरीबंद के समीप स्थित प्राचीन भगवान शिव के रूपनाथ धाम पहुंचकर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री यादव को रूपनाथ धाम मंदिर के पुजारी श्री सचिन मिश्रा ने भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अभिषेक कराया।
