कलेक्‍टर श्री यादव ने की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, मूँग-उड़द उपार्जन, खाद की उपलब्‍धता की समीक्षा, दिए निर्देश

कलेक्‍टर श्री यादव ने की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, मूँग-उड़द उपार्जन, खाद की उपलब्‍धता की समीक्षा, दिए निर्देश

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान सीएम हाउस से प्राप्‍त शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन, मूँग उपार्जन, खाद की उपलब्‍धता, स्‍कूलों में साइकिल वितरण सहित विभिन्‍न बिंदुओं की गहन समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते भी मौजूद रही। बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुये इस कार्य में और अधिक तेजी लाने और डुप्लीकेट समग्र आईडी को डिलीट करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर श्री यादव ने मुख्‍यमंत्री निवास एवं मानवाधिकार आयोग से प्राप्‍त शिकायतों पर प्रतिवेदन न देने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि जिन शिकायतों पर अभी तक प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं किये गए हैं, सभी अधिकारी उन शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही प्रतिवेदन पर परीक्षण के बाद अभिमत भी दें। इसी प्रकार संभागायुक्‍त जबलपुर वीसी के दौरान उठे बिंदुओं पर पूरी तैयारी व अद्यतन जानकारी के साथ न आने पर कलेक्‍टर श्री यादव ने सांची के प्रबंधक बीके मौर्या को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये सभी विभागों को हिदायत दी कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल हो। इसके अलावा बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों के संबंध में समुचित कार्यवाही नहीं करने और अद्यतन जानकारी के साथ नहीं आने पर नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्‍ता के प्रति गहन नाराजगी व्यक्त करते हुये आगे से पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में शामिल होने की हिदायत दी।
हाई-रिस्‍क गर्भवती माताओं की करें निगरानी
बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने महिला एवं बाल-विकास और स्वास्थ्य विभाग को हाई-रिस्क गर्भवती माताओं की लगातार निगरानी, सभी एएनसी जांच कराने और फॉलो-अप करने निर्देशित किया। साथ ही संभावित डिलीवरी तिथि के पूर्व कॉल सेंटर के माध्‍यम से कॉल करने के निर्देश भी दिए ताकि समय आने पर संस्‍थागत सुरक्षित डिलीवरी हो सके। उन्‍होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी पूरे माह खुलना सुनिश्चित किया जाय तथा इन आंगनबाडि़यों पर बच्चों की उप‍िस्थिति बढ़ाने भी निर्देशित किया।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
कलेक्‍टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान शिकायतों को अटेंड न करने वाले विभागों पर नाराजगी जाहिर करते हुये शिकायतों को अटेंड कर उनके त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्‍होंने सभी ‘डी’ ग्रेड वाले विभागों को शिकायतों का तेजी से निराकरण कर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सीपीग्राम से प्राप्‍त शिकायतों की समीक्षा के दौरान लंबित पड़ी शिकायतों के निराकरण के निर्देश देते हुये खासतौर पर राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबित पड़ी 18 शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निराकरण संभव नहीं है, उन्हें नियमों के अनुसार ‘फोर्स क्लोज’ किया जाए।
साइकिल वितरण शीघ्र पूर्ण करायें
बैठक के दौरान स्कूलों में पाठ्यपुस्‍तकों और साइकिल वितरण की समीक्षा करते हुये कलेक्‍टर श्री यादव ने साइकिल वितरण की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि साइकिल वितरण का कार्य शीघ्र पूरा करें। वहीं उन्‍होंने छात्रावासों में नामांकन प्रवेश शत-प्रतिशत करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि आवश्‍यकता पड़ने पर रिक्‍त सीटों पर आस-पास के स्‍कूलों के छात्रों को प्रवेश दिलायें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि छात्रावासों कि इंफ्रास्‍ट्रक्चर सही हो और बिजली, पानी जैसी बुनियादी मूलभूत समस्‍यायें न हो।
मूँग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा
बैठक में मूँग एवं उड़द के उपार्जन एवं भुगतान की समीक्षा की। उन्‍होंने खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिन समितियों में खाद की उपलब्‍धता आवश्‍यकता से अधिक है वहां से अतिरिक्‍त खाद को उन समितियों में शिफ्ट करायें, जहाँ इसकी कमी है।
हर घर तिरंगा
बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने आगामी स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 15 अगस्‍त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रथम चरण में 8 अगस्त तक देशभक्ति के वातावरण का जागरण तथा तिरंगे पर केन्द्रित सार्वजनिक कार्यक्रम एवं चर्चाएं इत्यादि कराये जाने के निर्देश दिए। इस अभियान के प्रथम चरण में, तिरंगा से प्रेरित कला, तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा बुनाई, तिरंगा पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगे के लिए स्वयं सेवा, तिरंगा सजावट और प्रकाश वयवस्था तथा सैन्य बलों के जवानों और पुलिसकर्मियों को पत्र लेखन इत्यादि प्रमुख घटक होंगे।
इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9 से 12 अगस्त तक लोगों को साथ लाने, ध्वजों की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे की विसिबिलिटी हेतु प्रयास किया जाएगा। स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित तिरंगा मेला, तिरंगा कंसर्ट, तिरंगा बाइक एवं तिरंगा साइकिल रैली, उच्च जनभागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री और समुचित व्यवस्था, मानव श्रृंखला निर्माण, तिरंगा गान आदि का आयोजन किया जाएगा।
जबकि तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालय तथा वाहनों पर तिरंगा लगाना, सेल्फ़ी अपलोड, सर्वत्र तिरंगे की दृश्यता तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ सूचनाओं का सतत आदान-प्रदान किया जाना, हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा के साथ रिकॉर्ड इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में सभी डिप्टी कलेक्‍टर, एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, उपसंचालक खनिज र‍त्‍नेश दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्‍जन सिंह परिहार, महाप्रबंधक उद्योग ज्‍योति सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ. आर के सोनी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्‍डेय, सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post