मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे की तैयारियां जोरों पर, कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को सौंपे दायित्‍व

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे की तैयारियां जोरों पर, कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को सौंपे दायित्‍व

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गुरूवार 18 सितंबर को प्रस्तावित बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यों को समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
इन्हें मिले दायित्‍व
जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को पूरे कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे हितग्राहियों को उनके गाँवों से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित लाने-ले जाने और उनके लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जबकि वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा को हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग हेतु बांस बल्‍ली की व्‍यवस्‍था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया संभालेंगे। वे हेलीपैड पर कारकेड वाहन, बुलेटप्रूफ वाहन और विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात और पार्किंग की व्यवस्था भी उन्हीं के जिम्मे होगी। इसी प्रकार आयुक्‍त नगर निगम हेलीपैड स्‍थल एवं कार्यक्रम स्‍थल में फायर ब्रिगेड, चलित शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेंगे। जबकि लोक निर्माण विभाग (पीडब्‍ल्‍यूडी) की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह को हेलीपैड के पास सेफ हाउस, शौचालय और प्रतीक्षालय बनाने का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा, वह कार्यक्रम स्थल पर मंच, ग्रीन हाउस, वाटर प्रूफ पंडाल और अन्य संरचनाओं का निर्माण भी करवाएंगी।
इसी तरह कार्यक्रम स्‍थल पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शिविर एवं प्रदर्शनी लगवाने की जिम्‍मेदारी संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल एवं जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह को दी गई है। वहीं कार्यक्रम स्‍थल में मंच पर निर्धारित स्‍थान पर अतिथियों की बैठक व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्‍ता एवं तहसीलदार ढीमरखेड़ा आकांक्षा चौरसिया को मिली है। डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा एवं जिला अपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार हेलीपेड स्थल पर ज्ञापन एवं आवेदन एकत्रित, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए वीआईपी हेतु रेन कोट एवं छाता की व्यवस्था, ग्रीन रूम, मंच एवं हेलीपेड पर वी.आई.पी के स्वल्पाहार, भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था संभालेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं तहसीलदार कटनी नगर आशीष अग्रवाल जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना, मंच एवं पण्डाल में विशिष्ट अतिथि, पत्रकार एवं नागरिकों के बैठने हेतु सेक्टर में कार्ड लगवाना, सर्किट रेस्ट हाउस के कमरों की आरक्षण व्यवस्था, पार्किंग स्थल पर क्रेन की व्यवस्था की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।
कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन यशवंत वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) राज सिंह को जिला अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में वार्ड आरक्षित करने, आईसीयू युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने और कार्यक्रम स्थल पर व्‍हीव्‍हीआईपी हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर पीने के पानी के टैंकर और पाउच की व्यवस्था करेंगे। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती देवकी सोनवानी और ओमप्रकाश साहू मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार होने वाले भोजन और स्वल्पाहार के नमूनों की जाँच करेंगे। जबकि विद्युत विभाग डी.एन. चौकीकर कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे और बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था भी करेंगे।
इसके अतिरिक्‍त श्रम पदाधिकारी के.बी. मिश्रा मंच से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार करेंगे और उन्हें लाभ वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चित्रा प्रभात मंच संचालन करेंगी एवं लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्‍वकर्मा एवं नापतौल निरीक्षक माजिद खान डीसीसी कंट्रोल रूम की व्‍यवस्‍था संभालेंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post