कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई, 101 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई, 101 आवेदनों पर हुई सुनवाई

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों के साथ जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में 101 आवेदनों पत्रों पर सुनवाई की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

करें वृक्षों का सत्यापन

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम पटौंहा निवासी राजेन्द्र प्रसाद राय ने कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके द्वारा अपनी निजी भूमि पर कौहा अर्जुन प्रजाति के वृक्ष लगाये गए थे। वृक्षों को काटने हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव अनुमोदित होने के पश्चात भी पटवारी द्वारा एक वर्ष से वृक्षों का सत्यापन नहीं किये जाने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा तहसीलदार रीठी की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण में समय-सीमा में कार्यवाही करानें हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध कब्जा पर करें कार्यवाही

तहसील विजयराघवगढ़ के ग्राम पड़वई निवासी नारायण प्रसाद यादव नें उनके दादा के द्वारा क्रय की गई भूमि पर मिथलेश कुमार यादव द्वारा दादा के मकान में जोर जबरदस्ती कर कब्जा करते हुए ताला लगाकर मकान बेचने के प्रयास किये जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री यादव द्वारा संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए एस.डी.एम विजयराघवगढ़ को प्रकरण की जांच कर आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पेंशन प्रकरण करें तैयार

जनसुनवाई में तहसील ढीमरखेड़ा, ग्राम धरवारा निवासी विकास श्रीवास्तव नें पिता जी के स्वर्गवास के बाद बहन एवं भाई के मानसिक बीमारी से ग्रसित होनें के चलते उनके भरण पोषण व इलाज हेतु परिवार पेंशन का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सुनवाई उपरांत जिला पेंशन अधिकारी को प्रकरण की जांच कराते हुए समय- सीमा में नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

दें अनुग्रह सहायता राशि

तहसील स्लीमनाबाद के ग्राम बंधी धूरी निवासी अंजनी कुमार यादव द्वारा पत्नी चुनटी बाई का संबल कार्ड होने के पश्चात भी उनकी मृत्यु के पांच माह बीत जाने के बाद भी संबल कार्ड के तहत अनुग्रह सहायता राशि का लाभ प्रदान नहीं करनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री यादव ने जिला श्रम अधिकारी के.बी मिश्रा को प्रकरण की जांच कर समय- सीमा में नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम कुटेश्वर के किसानों द्वारा बाणसागर डूब क्षेत्र का मुआवजा प्रदान करनें, आवेदक शेख शमीम द्वारा विक्रेता द्वारा रजिस्ट्री कराने के उपरांत भी मौके पर कब्जा नहीं देने, तहसील रीठी ग्राम कछार खेडा निवासी रामचरण द्वारा हल्का पटवारी एवं आर आई द्वारा रिकार्ड सुधार नहीं किये जाने सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई उपरांत विभागीय अधिकारियों को समय- सीमा में प्रकरणों पर कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मंगलवार को तहसील और विकासखंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहकर नागरिकों की शिकायतों को सुनकर उनके आवेदन लिए गए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post