स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन 2 अगस्त को बस स्टैंड ऑडिटोरियम में, निगमायुक्त श्री दुबे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कटनी। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024-25 में कटनी नगर को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर शिखर की पहचान दिलाने वाले नगर निगम के कर्मठ स्वच्छता मित्रों के सम्मान में स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं उत्साहवर्धन कार्यशाला का आयोजन शनिवार 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान नगर की स्वच्छता यात्रा के प्रेजेंटेशन के साथ ही पीआईयू जबलपुर एवं एनजीओ द्वारा सफाई मित्रों की क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात सर्वेक्षण की उपलब्धि, रणनीति, कार्ययोजना एवं अनुभव साझा किए जाकर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया जाएगा।
निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण कार्य व्यवस्था का प्रभारी आदेश जैन नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन एवं संजय सोनी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निगम के अधिकारी को टेंट मंच एवं बैठक व्यवस्था, प्रतिभागियों का पंजीयन, अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलन, मंच संचालन, एल.ई.डी से प्रसारण पेयजल, आमंत्रण, प्रचार-प्रसार सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु पृथक-पृथक दायित्व सौंपे जाकर सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निगमायुक्त श्री दुबे ने अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।
