स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम गुरूवार को प्रातः 8 बजे से होगा प्रारंभ, दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम गुरूवार को प्रातः 8 बजे से होगा प्रारंभ, दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश

कटनी। शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम कटनी द्वारा ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर रोजाना विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
अभियान के प्रभारी अधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता ने बताया कि इसी तारतम्य में गुरूवार 25 सितंबर को प्रातः 8 बजे से सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

अभियान के तहत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, ब्रांड एम्बेंसडर, छात्र-छात्राएं सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी नियत समय प्रातः 7:30 बजे मुख्य स्टेशन रोड़ मुख्य चौराहा में एकत्रित होंगे। जहां से अभियान की शुरूवात की जाकर सुभाष चौक, झंडा बाजार से सम्पूर्ण जूलूस मार्ग होते हुए आजाद चौक तक सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया जाकर नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। उपायुक्त श्री गुप्ता ने नगरवासियों से गुरूवार प्रातः 8 बजे से आयोजित होने वाले एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में स्टेशन चौराहा पहुँचकर, श्रमदान कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post